नई दिल्ली (एएनआई)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि हमें स्वास्थ्य कर्मचारी का आभार प्रकट करना चाहिए। जो कोरोनोवायरस से लडऩे के लिए सभी बाधाओं को पार कर रहे हैं। मोदी ने ट्वीट कर ये बात कही। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'आज वर्ल्ड हेल्थ डे पर, हम न केवल एक-दूसरे की भलाई, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करें। लेकिन उन सभी के प्रति हम आभार व्यक्त करें, जिसमें डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मचारी जो बहादुरी से काम कर रहे हैं। ये सभी कोविड-19 खतरे के खिलाफ जमकर डटे हुए हैं।'

मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की सलाह

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लोगों से खुद को स्वस्थ रखने की अपील की। उन्होंने लिखा, 'इस वर्ल्ड हेल्थ डे पर हम यह सुनिश्चित करें कि हम सोशल डिस्टेंसिंग जैसी प्रैक्टिस को फॉलो करेंगे, ताकि खुद की और लोगों की जान को खतरा न हो। आशा करता हूं कि यह दिन आप अपनी फिटनेस को समर्पित करेंगे ताकि पूरे साल स्वस्थ रहें।'

भारत में फैल रहा वायरस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के कुल सकारात्मक मामले मंगलवार को बढ़कर 4,421 हो गए, जिनमें 326 लोग ऐसे हैं जिन्हें ठीक किया जा चुका है। वहीं 114 लोगों की मौत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk