कोकोपो (एएफपी)। World War 2 Bomb : प्रशांत एंरिया के छोटे से द्वीप नाउरू में सेकंड वर्ल्ड वॉर का एक बम मिलने से हड़कंप मच गया। बम मिलने के बाद स्कूल बंद कर दिए गए और नाउरू के 12,000 सिटिजंस से घर पर रहने का आग्रह किया गया। नाउरू की सरकार ने थर्सडे सुबह पूरे द्वीप में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी और बम के दो किलोमीटर के अंदर के सभी घरों को खाली करा लिया। पुलिस ने बाद में कहा कि डिवाइस को डिस्पोस्ड कर दिया गया है और डिस्पोजल के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

टीम को मदद के लिए नाउरू भेजा गया

ऑस्ट्रेलियाई बम डिस्पोजल एक्सपर्ट्स की एक टीम को मदद के लिए नाउरू भेजा गया, जिसने गहरी खाइयां खोदीं और विस्फोट को रोकने के लिए बड़े कंटेनर्स में रेत भर दी। ऑस्ट्रेलियाई लेफ्टिनेंट जॉर्डन बेल ने ऑपरेशन से पहले कहा, &यह आइटम बेहद खतरनाक है इसलिए हमारी मेन टेंशन नाउरू के लोगों के साथ-साथ आसपास के एरिया में पानी और लाइट की आपूर्ति करने वाले महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा है।

छोटे देशों में से एक है यह द्वीप

- द्वीप माइक्रोस्टेट दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है।

- सिडनी से लगभग 4,000 किलोमीटर नॉर्थ-ईस्ट में स्थित है।

- 1942 और 1945 के बीच इस पर जापानी सैनिकों का कब्जा था।

- सेकंड वर्ल्ड वॉर के खत्म होने के दशकों बाद भी प्रशांत महासागर अविस्फोटित आयुधों से पटा पड़ा है।

International News inextlive from World News Desk