सिंगापुर (आईएएनएस)। कंपनी ने देश के सबसे प्रसिद्ध स्थान पर ग्राहकों को एक नया अनुभव कराने के लिहाज से यह स्टोर खोला है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, 'स्टोर एप्पल के बेहतरीन उत्पादों को एक जगह लाते हैं। हम आपका सिंगापुर के नये घर में स्वागत करते हैं। इसमें हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं। आप एप्पल मरीना बे सैंड्स में आइए और बेहतरीन नजारों का मजा लीजिए।'

रोम के पैंथयान से मिली प्रेरणा

पूरी तरह कांच से तैयार यह डोम अपने दम पर पानी में तैर रहा है। इसे तैयार करने में 114 कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है। इस ढांचे को सपोर्ट देने के लिए 10 संकरे लंबे खांचे लगाए गए हैं। एप्पल के मुताबिक, इसकी प्रेरणा रोम के पैंथियान से मिली है। ग्लोबल के सबसे ऊपरी हिस्से में आंखों जैसे आकार से रोशनी की किरणों सीधे अंतरिक्ष से यहां आती हुई प्रतीत होगी।

सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स पर एप्पल के पानी में तैरते रिटेल स्टोर का अंदर से नजारा। फोटो : एएफपी

सीधे अंतरिक्ष से आती रोशनी

कांच का हर टुकड़ा सूर्य की तीखी रोशनी को अंदर आने से रोकता है और रात में लाइट जैसा इफेक्ट देगा। विजिटर्स यहां आकर एप्पल के उत्पाद और एक्सेसरीज के बारे में जानकारी पा सकते हैं या फिर यहां उन्हें कोई तकनीकी सहायता मिल सकती है। या फिर वे यहां सामान्य तौर पर आकर मरीना बे के नजारे ले सकते हैं। एप्पल ने कहा कि बीचों बीच स्थित फोरम के चारों ओर वीडियो वाॅल है।

एप्पल का यहां तीसरा स्टोर

यह आज सिंगापुर के कलाकारों, संगीतकारों और क्रिएटर्स को एक मंच प्रदान कर रहा है। एप्पल ने सिंगापुर में अपना पहला स्टोर 2017 में नाइट्सब्रिज बिल्डिंग में खोला था। यह आर्चिड रोड पर स्थित है। पिछले साल जुलाई में एप्पल ने सिंगापुर में दूसरा स्टोर जेवेल चंगी एयरपोर्ट पर खोला था। मरीना बे सैंड्स में पानी पर तैरता हुआ यह रिटेल स्टोर एप्पल का सिंगापुर में तीसरा स्टोर है।

International News inextlive from World News Desk