याहू ने एक साल में दूसरी बार अपनी फ्री ईमेल सर्विस में चेंजेस किए हैं और इस बार याहू ने जो चेंजेस किए हैं उससे इसकी ईमेल सर्विस गूगल की जीमेल की तरह हो गई है. इसके अलावा याहू ने हर ईमेल अकाउंट पर 1 टीबी स्टोरेज देने का भी अनाउंसमेंट किया है.

चेंजेस में सिमिलेरिटीज कोइंसिडेंटल इसलिए नहीं है क्योंकि याहू के सीईओ मरीस्सा मेयर ने जीमेल फीचर्स की डिजाइनिंग में हेल्प की थी जब वो गूगल में टॉप एक्जिक्यूटिव थी. इसीलिए सिमिलेरिटीज होना तो नैच्युरल है. लगभग 10 साल पहले उनके गूगल ज्वाइन करने के बाद जेमेल की तेजी से ग्रोथ हुई थी और वो वर्ल्ड की पॉपुलर ईमेल सर्विस की तरह उभर कर सामने आई थी. 

याहू की रीडिजाइंड ईमेल सर्विस ट्यूस्डे को अनवेल की गई जिसमें जीमेल जैसा वो फीचर भी देखने को मिला जो स्पेसिफिक टॉपिक्स के एकार्डिंग मेल्स को सेग्रिगेट कर देता है जिससे मेसेजेस सक्सेशन में यानि सेपेसिफिक टॉपिक से रिलेटेड मेसेजेस एक के बाद एक दिखाई देंगे.

इसके अलावा एक और नया फीचर एड किया गया है जिससे याहू ईमेल यूजर्स कंपनी की फोटो शेयरिंग सर्विस ‘फ्लिकर’ से इमेजेस प्लक करके(चूज करके) अपने इंबॉक्स को डेकोरेट कर सकेंगे. जीमेल कई सालों से यूजर्स को डिफरेंट थीम्स के थ्रू  यूजर्स को अपने इंबॉक्स को डेकोरेट करने की फेसेलिटी दे रहा है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive