क्या-क्या बोल गये जोशी
बीजेपी नेता जोशी अपने एक बयान के कारण चर्चा का विषय बन गये हैं. दरअसल उन्होंने पैगंबर मुहम्मद साहब को महानतम योगी करार दिया. हालांकि उनके इस बयान से विवाद हो सकता है. योग पर आयोजित एक समारोह में रविवार को यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि अगर आम लोगों के जीवन में योग शामिल होता है तो इससे दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आएगी. मैं यह नहीं कह रहा कि इससे दुष्कर्म पूरी तरह रुक जाएगा, लेकिन निश्चित रूप से इसमें कमी आएगी. योग से महिला व पुरुष के सोचने का तरीका बदलेगा.

शरीर को लेकर बदलेगा नजरिया

जोशी ने कार्यक्रम में बोलते हुये कहा, जीवन में योग को शामिल करने से उनका मानव शरीर को लेकर नजरिया बदल जाएगा. वे शरीर को एक मशीन के तौर पर देखना शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य बड़े कामों के लिए है. हमारे मुस्लिम भाई दिनभर में पांच बार नमाज पढ़ते हैं, वो भी एक तरह की योग है. इसलिए मैं समझता हूं कि मुहम्मद साहब महान योगी थे. फिलहाल जोशी का यह बयान कितना विवाद खड़ा करता है, यह तो वक्त बतायेगा. लेकिन उन्होंने जनता को योग से रेप को जोड़कर नया लॉजिक तो समझा ही दिया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk