लखनऊ (आईएएनएस)। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार से उत्तर प्रदेश के ग्रीन जोन जिलों में रोडवेज बसों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यूपी स्टेट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने कहा, "ग्रीन जोन जिलों के सभी मार्गों में बसें चलेंगी। साथ ही अगर दो जिले ग्रीन जोन में हैं, तो बसें एक डिस्ट्रिक्ट से दूसरी डिस्ट्रक्टि जा सकेगी। बसें ग्रीन जोन जिलों से उन बॉर्डर जिलों के लिए उपलब्ध होंगी जो ग्रीन जोन में हैं।'

बिना मॉस्क पहने बस में नहीं चढ़ेंगे यात्री

यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने आगे कहा कि यह यात्रियों के लिए लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क, रूमाल या 'गमछा' के साथ उन्हें अपना चेहरा कवर करना होगा। राज शेखर कहते हैं, "फेस मास्क के बिना बसों में चढऩे की अनुमति नहीं होगी और यात्रियों को बस में चढऩे से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा। प्रत्येक बस में यात्रियों की संख्या को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार विनियमित किया जाएगा।'

बस में सैनिटाइजर की बोतल भी होगी

शेखर ने आगे कहा कि हर बस में 500 मिलीलीटर की हैंड सेनिटाइजर बोतल होगी और ड्राइवर और कंडक्टर भी अपना चेहरा ढँक लेंगे। साथ ही उन्हें दस्ताने भी पहनने होंगे। यदि किसी जिले के जोन श्रेणी में कोई परिवर्तन होता है, तो तदनुसार बसों का मार्ग बदल दिया जाएगा। सभी बसों को हर यात्रा से पहले और बाद में दिन में दो बार साफ किया जाएगा। प्रत्येक डिपो में एक कोविड-19 टास्क फोर्स होगी। बुधवार से बसों का चलना राज्य सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है जो धीरे-धीरे लॉकडाउन नियमों को कम करने और ग्रीन जोन में कुछ सर्विसेज शुरु करने की अनुमति देता है।

National News inextlive from India News Desk