गर्मियों में लाइट आई मेकअप पर ज्यादा फोकस रहता है क्योंकि ये ओवरडन नहीं लगता.

Must have
काजल, ब्राउन और ट्रांसपैरेंट मस्कारा, दो-तीन लाइट कलर के आईशैडो और कई कलर्स की आई पेंसिल.

The right eye make-upSummer makeup

  • आईलैशेज में वॉल्यम हों तो मस्कारा का यूज अवॉयड करें. लगाना हो तो दिन के वक्त ट्रांसपैरेंट या ब्राउन मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं. रात के वक्त आप पर्पल, ग्रीन जैसे कलर्स भी ट्राई कर सकती हैं.
  • दिन के वक्त आई शैडो अवॉयड करें.
  • इस वक्त काजल से एक्सपेरिमेंट करें. इसे पतला लगाएं या मोटा, ये हर तरह से इन है. दिन के वक्त सिंगल कोट रखें. ईवनिंग में इसे ब्राइट कलर की आईशैडो के साथ लगा सकती हैं.


Lucky lips
लिप मेकअप गर्मियों में थोड़ा लाइट ही रखें. डार्क लिप्स फैशन में नहीं है.

Must have

लाइट कलर लिपस्टिक, कम शाइन वाले लिप ग्लॉस, न्यूड लिप पेंसिल.

How to apply

  • दिनों मेकअप का जोर लाइट और नेचुरल लुक पर है, इसलिए लिप्स को जितना हो सके नेचुरल रखें.
  • सॉफ्ट कलर की लिपस्टिक, कलर्ड लिप बाम और लिप ग्लॉस बेस्ट च्वॉइस हैं. दिन के वक्त इनमें शाइन या ग्लिट्ज ना ऐड करें. 
  • एक न्यूड लिप पेंसिल, लिप लाइनिंग के लिए बहुत है.
  • लिप कलर को ओवर अप्लाई ना करें. नाइट फंक्शंस के लिए क्लासिक कलर्स अपनी किट में जरूर रखें.


What’s in
प्लम, लाइट पिंक, पिंक और ऑरेंज टोन के लिप कलर्स, लाइट पर्पल, बेज, पीच.

What’s out
वाइन, मैरून, मॉव जैसे कलर्स अवॉयड करें.

Summer nail colourNail paints
What’s in: Coffee, pink, peach, silver, white, blue and nude colours.
What’s out: Red, maroon and dark traditional shades.

Blushes
What’s in: Peach, bronze, pink, golden, deep orange, bronze shades.
What’s out: Reddish or glitzy tint


What's in
Eye shadow: Single coat of bright yet fresh colours like orange, green, golden, bronze, silver, copper, beige, mauve.

Mascara:For evening make-up you can choose colours like purple, green etc as well.
Colour pencil: Get as
Creative as you can.  Use colours like green, purple, red, mauve, pink, electric blue etc. Use single coat during day.