(1) वीरेंद्र सहवाग के कई निक नेम हैं। वीरू, नवाब ऑफ नजफगढ़, नजफगढ का तेंदुलकर, सुल्तान ऑफ मुल्तान।

(2) सहवाग का सबसे प्रिय भोजन खीर है। उन्हें अपनी मां के हाथों की बनी खीर सबसे ज्यादा पसंद है।

(3) आपको शायद ही यह पता हो कि, सहवाग को पहले ही टेस्ट मैच में बैन कर दिया गया था। नवंबर 2001 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपने डेब्यु टेस्ट मैच में सहवाग को मैच रेफरी माइक डेनिस ने एक्सेसिव अपील के चलते प्रतिबंध लगा दिया था।

(4) क्रिकेट खेलने के शुरुआती दिनों में सहवाग अपने चेतक स्कूटर को ड्राइव करके प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे।

सहवाग के बारे में 10 महत्‍वपूर्ण बातें,जो आप नहीं जानते
(5) सहवाग अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिसने टेस्ट मैचों में दो बार तिहरा शतक जड़ा। यही नहीं इस इनिंग्स में 50, 100, 150, 200, 250 और 300 के आंकड़ों पर पहुंचने के लिए उन्होंने हर बाद छक्का ही जड़ा।

(6) सहवाग दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में इनिंग्स की पहली बॉल की शुरुआत चौके के साथ की। यह कारनामा उन्होंने 5 बार किया है, 2011 वर्ल्ड कप में।

(7) सहवाग के नाम टेस्ट मैच की एक इनिंग्स में 300 रन और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

(8) सहवाग के नाम टेस्ट मैच में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 278 बालों में 319 रन बनाए थे।

(9) सहवाग के सबसे पसंदीदा प्लेयर सचिन तेंदुलकर हैं।

(10) वीरेंद्र सहवाग टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं। 2009 में श्रीलंका के अगेंस्ट उन्होंने 284 रन बनाए थे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk