1. अरुंधति रॉय का जन्म शिलांग, मेघालय में 24 नवम्बर, 1959 को हुआ।

नक्‍सलियों के समर्थन से लेकर अवार्ड वापसी तक,अरुंधति राय के बारे में 10 खास बातें

2. उनके पिता रजीब रॉय कोलकाता में चाय बागान मैनेजर थे वहीं केरल निवासी मां मैरी रॉय महिला अधिकार कार्यकर्ता।

नक्‍सलियों के समर्थन से लेकर अवार्ड वापसी तक,अरुंधति राय के बारे में 10 खास बातें

3. पति से तलाक के बाद उनकी मां उन्हें व उनके भाई को लेकर केरल चली आईं। तब अरुंधति की उम्र दो वर्ष थी। उनका बचपन कोट्टायम व तमिलनाडु के ऊटी में गुजरा। ऊटी में वह अपने नाना के पास रहती थीं। 

नक्‍सलियों के समर्थन से लेकर अवार्ड वापसी तक,अरुंधति राय के बारे में 10 खास बातें

4. उन्होंने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंउ आर्किटेक्चर, दिल्ली से पढ़ाई की है। यहीं उनकी मुलाकात मशहूर आर्किटेक्ट गेरार्ड डी कन्हा से हुई। कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए।

नक्‍सलियों के समर्थन से लेकर अवार्ड वापसी तक,अरुंधति राय के बारे में 10 खास बातें

5. 1985 में मैसी साब में अरुंधति रॉय रघुबीर यादव के साथ मुख्य भूमिका में नजर आईं। यह दोनों की ही पहली फिल्म थी। निर्देशक प्रदीप कृश्न की भी यह पहली फिल्म थी। बाद में अरुंधति व प्रदीप कृश्न ने शादी कर ली।

6. उनका उपन्यास द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स 1997 में प्रकाशित हुआ। जिसके लिए उन्हें बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नक्‍सलियों के समर्थन से लेकर अवार्ड वापसी तक,अरुंधति राय के बारे में 10 खास बातें

7. अरुंधति रॉय बड़े बांधों के विरोध में हैं। उन्होंने मेधा पाटेकर के साथ नर्मदा बांध परियोजना विरोधी अभियानों में हिस्सा लिया है।

8. 2010 में दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया। उन पर भारत विरोधी भाषण देने व कश्मीरी अलगाववाद का समर्थन करने का आरोप है।

नक्‍सलियों के समर्थन से लेकर अवार्ड वापसी तक,अरुंधति राय के बारे में 10 खास बातें

9. 1989 में फिल्म इन विच एनी गिव्स इट दोज वंस के स्क्रीनप्ले के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था। जिसे हाल ही में उन्होंने बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में लौटाने का फैसला लिया है। नक्सलियों-माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई को वह गरीबों के खिलाफ युद्ध की संज्ञा देती हैं।

नक्‍सलियों के समर्थन से लेकर अवार्ड वापसी तक,अरुंधति राय के बारे में 10 खास बातें

10. 2014 में उन्हें टाइम मैग्जीन की दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में जगह मिल चुकी है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk