लागू करने की तैयारी में

जानाकारी के मुताबिक हाल ही हरियाणा सरकार की ओर से डीजल और पेट्रोल पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) में वृद्धि के प्रस्ताव जारी किया गया है। सरकार इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी में हैं। ऐसे में अब सरकार के इस प्रस्ताव के खिलाफ विरोध के सुर तेज होने लगे हैं। इसको लेकर अभी तक हरियाणा पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा था। उसने ही इस 14 जुलाई यानी कि मंगलवार को हड़ताल की तैयारी की थी। ऐसे में अब इसके समर्थन में एक और एसोसिएशन यानी की फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी आ गई है। इसने भी अब 14 जुलाई को हड़ताल का ऐलान किया है। जिससे अब कल सोमवार से ही सभी पेट्रोल पंप डीजल व पेट्रोल की खरीद बंद कर देंगे।

खरीद पर भी असर पड़ेगा

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि सरकार अब डीजल पर वैट बढा़ने की तैयारी फिर से कर रही है। जो कि बिल्कुल गलत है। इससे पहले भी सरकार वैट 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 11 प्रतिशत कर चुकी है। ऐसे में अब फिर वैट में बढ़ोत्तरी कर इसे 17.50 करने की तैयारी कर रही है। जिससे डीजल काफी महंगा हो जाएगा और इसकी खरीद पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में हड़ताल के साथ ही एसोसिएशन के अधिकारियों ने यह भी प्लान किया है कि आज से किसी भी सरकारी विभाग की गाड़ी को उधार में पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। उनका कहना है कि जब सरकार जनता के हितों को नजरंदाज कर रही है तो फिर जनता उसे भी नजरंदाज करने को मजबूर होगी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk