दिल्ली के इंद्रापुरम का मामला

जनाब मामला दिल्ली के इंद्रापुरम इलाके का है। पुलिस ने बताया कि मणिभूषण चौधरी का 16 वर्षीय बेटा विक्की घर के बाहर से 6 अक्टूबर को लापता हो गया। भूषण ने 10 अक्टूबर को इंद्रापुरम थाने में लड़के के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि विक्की जन्म से ही मानसिक रूप से कमजोर है। वो स्कूल भी नही जाता है। चौधरी ने बताया हम दो महीनों से विक्की को ढूंढ रहे हैं। 2 महीने बाद 4 दिसंबर को किसी अंनजान शख्स ने मुझे फोन कर फिरौती की मांग की। किडनैपर ने कहा कि 50 हजार रुपये कर इंतजाम करो तभी तुम्हारा बेटा लौटेगा।

मांगी कैशलेस फिरौती

भूषण ने बताया मंगलवार को फिर से किडनैपर ने फोन किया और एक बैंक एकाउंट नंबर दिया। किडनैपर ने कहा कि अगर अपने बेटे को बचाना चाहते हो तो इस बैंक खाते में पैसा जमा कर दो। चौधरी ने किडनैपर को बताया कि मेरे पास इतना पैसा नही है। जो भी पैसा था वो बैंक में जमा करवा दिया है। ऐसे में किडनैपर्स ने एकाउंट का पूरा पैसा किडनैपर्स के एकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहा। चौधरी मंगलवार को फिर से इंद्रापुरम थाने गए और पुलिस को किडनैपर्स की ओर से आने वाली कॉल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने धमकी दी है अगर पुलिस के पास जाओगे तो तुम अपने बेटे को खो दोगे। इंद्रापुरम के सर्किल ऑफीसर ने अनिल कुमार यादव ने बताया कि आईपीसी की धारा 364ए, 363 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk