मनोरमा देवी और उनका बेटा रॉकी फरार

इस घटना के बाद से ही एमएलसी मनोरमा देवी और उनका बेटा रॉकी फरार हैं। किसी को उनकी कोई भी जानकारी नहीं हैं कि आखिर वो दोनों है कहां। हालांकि पुलिस ने काफी दबाव के बाद रॉकी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को और एमएलसी मनोरमा देवी के पति एवं पूर्व पार्षद बिंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बिंदी यादव का कहना है कि उनके बेटे रॉकी ने जानबूझ कर गोली नहीं चलाई थी। उससे गोली गलती से चल गई थी। उनका ये भी कहना था कि घटना के समय उनका बेटा गाड़ी चला रहा था और उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका गया था और उसको बाहर खींचकर मारा भी था। उन्होनें कहा कि उनके बेटे रॉकी ने अपने बचाव के लिए बंदूक निकाली थी जो गलती से चल गई।

खुलेआम कर रहे थे फायरिंग

आदित्य के साथ गाड़ी में बैठे उसके अन्य दोस्तों ने बताया कि शनिवार रात बोधगया में स्विफ्ट कार से वो लोग अपने दोस्त आदित्य सचदेव के जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे थे, जब रास्ते में उन्होंने मनोरमा देवी के बेटे रॉकी की कार को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी कार को रास्ता नहीं दिया गया था, फिर अचानक से उनको रोकने के लिए दूसरी तरफ से हवाई फायरिंग शुरू हो गई। उसने बताया की फायरिंग करने वालों में से एक कमांडो की यूनिफार्म में भी था। उसने आगे बताया की फिर उन लोगो ने उनके साथ मार पिटई की और जब वो वहां से भागने लगे तब उन पर गोली चला दी जो आदित्य को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

National News inextlive from India News Desk