वर्ल्ड रिकॉर्ड की परवाह नहीं मां बनने की ख्वाहिश थी

पश्चिम टेनेसी की टीना गिब्सन ने फ्रोजेन भ्रूण से 25 नवंबर को 3.08 किलोग्राम वजनी बच्चे को जन्म दिया। जन्म के समय बच्चे की लंबाई 20 इंच थी। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। टीना ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी उम्र भी 25 साल ही है। मैं और यह भ्रूण दोस्त हो सकते थे। मुझे बस एक बच्चा चाहिए था। मैं वर्ल्ड रिकार्ड बनने या नहीं बनने की परवाह नहीं करती हूं।'

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड! मां और 'शिशु' की उम्र में सिर्फ एक साल का अंतर,भ्रूण 24 साल से था फ्रोजेन

नाबालिगों की शादी से कमजोर पैदा हो रहे नवजात

सात साल पहले हुई थी शादी

टीना ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई थी। उसके पति सिस्टिक फायब्रोसिस से पीडि़त थे। इसमें पुरुष की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है। इस बीच टीना के पिता ने भ्रूण गोद लेकर उससे बच्चा पैदा करने की सलाह दी। फिर टीना और उसके पति ने अगस्त 2016 में भ्रूण गोद लेने के लिए आवेदन किया। कई जांच के बाद भ्रूण को टीना के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया गया। टीना के अनुसार प्रत्यारोपण के समय डॉक्टरों ने बताया कि 25 साल पुराने भ्रूण से बच्चा पैदा होने पर यह विश्व रिकॉर्ड हो सकता है।

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड! मां और 'शिशु' की उम्र में सिर्फ एक साल का अंतर,भ्रूण 24 साल से था फ्रोजेन

डिजाइनर बच्चों की तैयारी में अमेरिका, जानें कैसे होते हैं तैयार और क्या है इनकी खासियत

Image credit : www.edition.CNN.com

International News inextlive from World News Desk