GORKAHPUR: एमएमएमयूटी के नए एकेडमिक सेशंस में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। यूनिवर्सिटी की बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीटेक लैटरल एंट्री और पीएचडी की 1100 से अधिक सीटों के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए 26060 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सर्वाधिक प्रतिस्पद्र्धा बीटेक प्रथम वर्ष की 660 सीटों के लिए थी, जिसमें 22 हजार 500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के अलावा नोएडा, मेरठ, आगरा, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बरेली, इलाहाबाद, वाराणसी केंद्रों पर भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सभी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं एक ही दिन में आयोजित कराई गईं। प्रकोष्ठ से जुड़े डा। यूसी जायसवाल ने बताया कि देर शाम तक उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन आदि का कार्य जारी रहा। रविवार को सुबह पहली पाली में 7:30 से 10:30 बजे तक बीटेक प्रथम वर्ष की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में दोपहर बाद 4:30 से 6:00 बजे तक एमबीए में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई।

कोर्सवार सीट और अभ्यर्थियों की स्थिति

कोर्स सीट

बीटेक फ‌र्स्ट ईयर 660

बीटेक सेकेंड ईयर 146

एमसीए 60

एमबीए 60

एमटेक 216

पीएचडी 08