देश के 38 शहर असुरक्षित

भू विज्ञानियों ने नेपाल में आए भूकंप का अंदाजा पहले ही लगा लिया था. एशिया में इंडियन कॉंटिनेंट पर पड़ रहे प्रेशर को देखते हुए ऐसे किसी भूकंप का पहले से ही अंदेशा था. इसके साथ ही विज्ञानियों ने चेतावनी जारी की है कि इस क्षेत्र में बड़े और विनाशकारी भूकंप आने की संभावना है. भारत में भूकंप रोधी मकान बनाने के मानक बाध्यकारी नहीं है. ऐसे में अधिकांश भवनों की संरचना भूकंप रोधी नहीं है. हालांकि भुज में 2001 के भूकंप के बाद बने मकान और दिल्ली मेट्रो इन मानकों पर आधारित हैं.

सरकार ने बनाई लिस्ट

भारत सरकार ने उन 38 शहरों की लिस्ट बनाई है जो बेहद रिस्की भूकंप जोन में आते हैं. ज्ञात हो कि दिल्ली भूकंप जोन 4 में आता है तो गुवाहटी और श्रीनगर जोन 5 में आते हैं. वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जोन 3 में आते हैं. अगर पुराने भूकंपों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि भारत के इन शहरों में कभी भी विनाशकारी भूकंप आ सकता है. भू विज्ञानियों के अनुसार साल 1950 में आए असम भूकंप ने हिमालए में एक नए भूकंप के लिए कारण पैदा कर दिए हैं. ऐसे में यह संभव है कि कोई विनाशकारी भूकंप आ सकता है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk