कौन है छोटा राजन

छोटा राजन आपराधिक दुनिया में कई नामों से जाना जाता है। कभी नाना, तो कभी राजन सदाशिव निखलजे। छोटा राजन की कई आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश है, जिनमें अवैध वसूली, हत्या, तस्करी, मादक पदाथों की तस्करी, फिल्म फाइनेंस आदि मामले शामिल हैं। इसके अलावा राजन पर हत्या और हत्या के प्रयास के कुल 17 मामले दर्ज हैं। 55 साल का यह गैंगस्टर दो दशकों से फरार था और 1995 में इंटरपोल ने इसे वॉन्टेड लिस्ट में डाल दिया था। छोटा राजन की तीन बेटियां भी हैं, जिनमें एक की शादी हो गई और दो पढ़ाई कर रही हैं।

कैसे बना इतना बड़ा गैंगस्टर

छोटा राजन अपने शुरुआती दिनों में मुंबई के सिनेमा हॉल के सामने टिकट ब्लैक किया करता था। फिर एक दिन अचानक उसकी मुलाकात राजन नायर ऊर्फ बड़ा राजन से हुई। बड़ा राजन से उसने काली कमाई के गुर सीखे और फिर शराब की तस्करी करने लगा। बड़ा राजन की मौत के बाद छोटा राजन ने उसकी गैंग को संभाला। और अपने आपराधिक धंधो को बढ़ाने लगा। इस बीच राजन की मुलाकात दाऊद अब्राहिम से हुई। और फिर दाऊद-राजन की जोड़ी पूरे मुंबई में इललीगल धंधे करने लगी।

छोटा राजन के पकड़े जाने की 4 वजहें,जानें टिकट ब्‍लैक करते-करते कैसे बना डॉन

मुंबई बम धमाके से आई खटास

रिपोर्ट की मानें, तो राजन और दाऊद के अलग होने की सबसे बड़ी वजह 1993 के बम धमाके ही बताए जाते हैं। ये धमाके जहां दाऊद के इशारे पर हुए थे वहीं राजन इनके खिलाफ बताया जाता था। बम ब्लास्ट की घटनाओं के बाद 1996 में राजन ने खुद को दाऊद से अलग कर लिया था। इसके बाद छोटा राजन ने अपना गैंग बनाया। 1988 में छोटा राजन देश छोड़कर चला गया। इसके बाद इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं। हालांकि समय-समय पर इन दोनों गैंग के बीच लड़ाई की खबरें आती रही हैं। वहीं दाऊद ने भी छोटा राजन को कई बार जान से मरवाने का प्रयास किया था।  

भारत के टॉप 10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट....यहां क्िलक करें

छोटा राजन के गिरफ्तार होने की 4 वजहें :-

(1) आपको बताते चलें कि इस समय छोटा राजन काफी बीमार रहने लगा है। उसकी तबियत इतनी ज्यादा खराब है, कि उसे रूटीन चेकअप करवाना पड़ता है।

(2) छोटा राजन की उम्र अब बहुत ज्यादा हो गई है। इस समय वह 55 साल का है।

(3) बताया जाता है कि छोटा राजन के कुछ बेहद करीबी उसका साथ छोड़कर चले गए। ऐसे में राजन की ताकत अब पहले जैसी नहीं रही।

(4) वहीं बढ़ती उम्र के चलते राजन को दाऊद से जान बचाकर भागने में काफी दिक्कतें आ रहीं थीं। और वह बार-बार जगह बदलने में असहज था।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk