- 24 दिसंबर को बिजली बंबा बाईपास से लूटा था चीनी से भरा ट्रक

- ड्राइवर, कंडक्टर के हाथ-पांव बांधकर फेंक गए थे खेत में

- क्राइम ब्रांच और परतापुर पुलिस ने बीती रात गाजियाबाद बाईपास से चीनी बेचते हुए सात को दबोचा, दो फरार

- लूटी हुई 540 बोरी चीनी ट्रक सहित बरामद

Meerut: परतापुर थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर 11 लाख की चीनी से भरे ट्रक लूट का गुरुवार को पर्दाफाश हो गया। पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद बाईपास से 7 लुटेरों को चीनी बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो लुटेरे अभी फरार हैं। पुलिस ने लुटेरों से 540 बोरी चीनी, लूटा हुआ ट्रक और अवैध असलाह भी बरामद किया है।

ये था मामला

एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 24 दिसंबर 2016 को एक ट्रक बुलंदशहर साबितगढ़ शुगर मिल से 640 चीनी की बोरी भरकर हरियाणा में जिला जींद जा रहा था। उसी दिन रात करीब तीन बजे ट्रक मेरठ स्थित हापुड़ बाईपास से गुजर रहा था। इसी बीच पीछे एक अन्य ट्रक ने उसे ओवरटेक कर लिया। ओवरटेक करने वाले ट्रक में बैठे हथियार बंद दस बदमाशों ने चीनी से भरे ट्रक को लूट लिया था। साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर के हाथ पांव बांधकर खेत में फेंक दिया था। सूचना पर ट्रक के मालिक हरियाणा निवासी दलीप उर्फ देशराज ने इस संबंध में परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

दो लुटेरे फरार

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गैंग लुटेरों के संबंध में थाना परतापुर पुलिस को 18 जनवरी को मुखबिर ने लुटेरों के बारे में सूचना दी। जिस पर क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त रूप से पुलिस बताए गए ठिकाने गाजियाबाद बाईपास पहुंची और चीनी बेचते हुए 7 लुटेरों को लूटी गई चीनी के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो लुटेरे भागने में सफल हो गए।

गिरफ्तार बदमाश

-अनिल जाट पुत्र बलबीर निवासी नौरंगा थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर

-राजेन्द्र पुत्र मान सिंह निवासी लक्ष्मणपुरी थाना ब्रह्मापुरी मेरठ

-कपिल पुत्र सुंदर निवासी जैतपुर कोतवाली देहात बुलंदशहर

-बंटी उर्फ अरसद पुत्र जुल्फिकार निवासी भूड़ कोतवाली देहात बुलंदशहर

-इरफान पुत्र शमीम निवासी भूड़ थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर

-अजय पुत्र रामपाल निवासी मीरपुर थाना मवाना जिला मेरठ

-आदेश गर्ग पुत्र स्वर्गीय तेजराम निवासी 352 ए सेक्टर 12 विजयनगर गाजियाबाद

फरार अभियुक्त

- संजय निवासी मउखेड़ा थाना कोतवाली जनपद बुलंदशहर

-वाहिद निवासी भूड थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर

बरामदगी

-लूटी हुई 502 बोरी चीनी कीमत लगभग 11 लाख

- घटना में प्रयुक्त एक ट्रक 6 टायरा कीमत 8 लाख रुपए

-1 छुरा व 1 चाकू

- एक मोबाइल सैमसंग ट्रक ड्राइवर से लूटा हुआ

----