डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 14 December 2023: जानें गुरुवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
14 दिसम्बर 2023 दिन- गुरुवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:47:00
सूर्यास्तः- सायं 05:13:00

विशेषः- गुरूवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है ।
विक्रम संवतः- 2080
शक संवतः- 1945
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- मार्गशीर्ष माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- द्वितीया तिथि 24:56:48 A.M तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं । तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी है।
नक्षत्रः- मूल नक्षत्र 09:47:15 A.M तक तदोपरान्त पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं। तथा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव है।
योगः- गंड 13:24:15 PM तक तदोपरान्त वृद्धि

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 09:40:00 A.M से 10:57:00 A.M बजे तक
दिशाशूलः- गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 01:33:00 PM से 02:26:00 PM बजे तक
तिथि का महत्वः- आज के दिन बैंगन और नींबू खाना मना है और यह तिथि राज संबंधी कार्य एवं भूषणादि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”