डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 15 July 2023: जानें शनिवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
15 जुलाई 2023 दिन-शनिवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:17:00 A.M
सूर्यास्तः- सायं 05:43:00 PM

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2080
शक संवतः- 1945
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- वर्षा ऋतु
मासः- श्रवण माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- त्रयोदशी तिथि 20:33:12 PM तक तदोपरान्त चतुर्दशी तिथि
तिथि स्वामीः- त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव हैं तथा चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं।
नक्षत्रः- मृगशिरा नक्षत्र 24:23:39 A.M तक तदोपरान्त मूल आद्रा नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं तथा आद्रा नक्षत्र के स्वामी राहु देव हैं।
योगः- वृद्धि 08:20:45 A.M तक तदोपरान्त ध्रव

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 05:32:00 A.M से 07:16:00 A.M तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 08:59:00 A.M से 10:43:00 A.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन नही खाना चाहिए यह तिथि चूड़ा क्रम, अन्नप्राशन, गृहप्रवेश आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

National News inextlive from India News Desk