डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 30 December 2022: जानें शुक्रवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
30 दिसम्बर 2022 दिन - शुक्रवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:47:00
सूर्यास्तः- सायं 05:13:00

विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शीत ऋतु
मासः- पौष माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Yearly Horoscope 2023 for money and Love Life: आपकी लाइफ में क्‍या शानदार बदलाव लाएगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल

तिथिः- अष्टमी तिथि 18:35:00 तक तदोपरान्त नवमी तिथि
तिथि स्वामीः- अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं तथा नवमी तिथि की स्वामिनि दुर्गा जी हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा भाद्रपद 11:24:00 तक तदोपरान्त रेवती
नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं तथा रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध देव हैं।
योगः- वरियन 09:44:00 तक तदोपरान्त शिवा

गुलिक कालः- शुभ गुलिक 08:30:00 A.M से 09:48:00P.M तक
दिशाशूलः शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
राहुकालः- राहु काल 11:05:00A.M से 12:23:00P.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में नारियल नहीं खाना चाहिए तथा यह तिथि आभूषण, रत्न खरीदने और धारण करने के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”