बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
फिल्म 'दबंग 2' में करीना कपूर का है ये आइटम सॉन्ग, जिसमें बोल हैं 'मैं तो तंदूरी मुर्गी हूं यार...'।


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
अब जरा फिल्म 'दबंग' में मलाइका अरोड़ा पर फिल्माए गए गाने 'झंडू बाम' पर गौर करिएगा। कुछ ऐसे थे बोल कि 'मैं झंडू बाम हुई...'।


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
फिल्म 'अग्निपथ' में करीना कपूर का आइटम नंबर तो सभी को याद होगा। 'चिकनी चमेली' के साथ शुरू हुए इस आइटम सॉन्ग की बीच की कड़ी है 'गहरे पानी की मछली हूं राजा...'।


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
फिल्म 'कपूर एंड संस' में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया गाना 'लड़की ब्यूटीफुल...' में बीच के बोल हैं 'देसी चिड़ियां...'।

पढ़ें इसे भी : मानना पड़ेगा, जरा हटके होता है इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का ट्रैवेलिंग लुक भी


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
फिल्म 'रागिनी MMS 2' का ये गाना लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ। गाना है 'बेबी डॉल मैं सोने दी...'।


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
2011 में रिलीज हुई फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में गाना 'सुबह होने न दे...' में बीच के बोलों में महिलाओं को 'लक्खा दा नोट...' कहकर बुलाया गया है।

पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड सितारों की सनक भी अजब है, सलमान को हर्बल सोप तो प्रियंका को चाहिए जूते


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'तराजू' में सोनाली बेंद्रे और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया ये गाना था 'हसीना गोरी-गोरी, हसीना गोरी-गोरी...'। गाने के बीच में बोल थे 'ओ मेरी चटपटी...'।


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'मोहरा' में रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया ये गाना आज भी सबको याद होगा। गाने के बोल थे 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त...'। गाने के बीच में बोल थे, जिसमें रवीना को रेशम की डोर कहकर बुलाया गया है।

पढ़ें इसे भी : सलमान खान के 5 प्रकार के फैन, कहीं आप भी इनमें से तो नहीं


बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
1987 में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। फिल्म में श्रीदेवी पर फिल्माया गया ये गाना था 'बिजली गिराने मैं हूं आई....'। गाने के बीच में बोल थे 'सपनों की रानी' और 'हवाहवाई'।

बॉलीवुड नहीं सुधरेगा,वो गाने जिनमें महिलाओं को 'तंदूरी मुर्गी' से लेकर 'अंगूर की बेटी' तक बना डाला
2015 में रिलीज हुई फिल्म 'फैंटम' भले ही लोगों को औसतन पसंद आई हो, लेकिन इसका एक गाना लोगों को जबरदस्त तरीके से पसंद आया था। वह था 'अफगान जलेबी'। गाने में कटरीना कैफ को 'अफगान जलेबी' कहकर बुलाया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk