आज होगी सलमान की पेशी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज मुंबई की एक अदालत हिंट एंड रन मामले के चलते पेशी देने पहुंच चुके हैं. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2002 में अपनी कार एक दुकान से टकरा दी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और चार लोग घायल हुए थे. पेशी के दौरान सलमान कठघरे में खड़े होंगे और जज के प्रश्नों का जवाब देंगे. इसके साथ ही सलमान जज को उन हालातों के बारे में भी बताएंगे जिनमें यह दुर्घटना घटी. गैर इरादतन हत्या का मामला जोड़े जाने के बाद इस मामले पर फिर सुनवाई हो रही है. अगर सलमान पर लगे आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है. इस मामले में आरटीओ एवं आबकारी विभाग ने बताया है कि सलमान ने अपने घर के बाहर शराब पीकर गाड़ी चलाई थी. इसके अलावा उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.

कोर्ट ने लगाई रिपोर्टिंग पर रोक

सलमान के वकील ने कोर्ट में अर्जी देकर सुनवाई के दौरान मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर रखने की मांग की थी. इस अर्जी पर जज देशपांडे ने कहा कि इस केस पर मीडिया अपने विचार ना रखे और सिर्फ मामले की खबर दे. कोर्ट ने कहा कि मीडिया मामले की सुनवाई पूरी ना होने तक रिपोर्टिंग ना करे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk