लेंसेज में वैराइटी को देखते हुए जरूरत के मुताबिक लेंस चूज करें. इनमें इनहैंसमेंट टिंट आपकी आंखों के ओरिजिनल कलर को इनहैंस करते हैं. कलर टिंट्स आंखों के कलर को पूरी तरह चेंज कर देते हैं. Sexy eyes

आउटफिट के साथ आंखों का कलर मैच करने से आपका लुक फेक लग सकता है, इसके बजाय कॉन्टैक्ट लेंस का सिलेक्शन अपनी स्किन टोन और हेयर कलर के मुताबिक करें. आप इन ऑप्शंस पर गौर कर सकते हैं.

Lens for warm skin tone

अगर आपका स्किन टोन डस्की है तो आप ब्राउन, हैजल या हनी कलर के लेंस सेलेक्ट करें. ध्यान रखें कॉन्ट्रास्ट कलर के बजाय आपकी स्किन से कॉम्प्लीमेंट करने वाले कलर आपको नेचुरली ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव दिखाते हैं.

Lens for medium skin tone

अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो ब्राउन, वॉइलेट, ग्रे, हनी, हैजेल या ग्रीन कलर के लेंस आपको ग्लैमरस लुक देंगे.

Lens for cool skin tone

फेयर स्किन है तो आप ब्ल्यू, एक्वॉ, वॉइलेट, टरक्वॉइज, सफायर और हैजल कलर्स में से कोई भी कलर चूज कर सकते हैं. ये लेंस फेयर स्किन टोन के साथ ड्रामैटिक और अपीलिंग अपीयरेंस देते हैं.