श्रम मंत्रियों से मुलाकात करेंगे

जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईईबीए) द्वारा 24 जून को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में एआईईबीए के महासचिव सी। एच। वेंकटचलम कहना है कि  “24 जून को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई है, क्योंकि हम हड़ताल से पहले  हम केंद्रीय वित्त एवं श्रम मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनसे बात करके  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से संबद्ध बैंकों के कर्मचारियों के विरोधी रवैये की शिकायत करेंगे।उनका मानना है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से संबद्ध बैंकों के कर्मचारी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहें है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि एसबीआई प्रबंधन सरकार के दिशा-निर्देशों के नियुक्ति से संबंधित निर्देशों के खिलाफ अपनी मनमानी कर रहा है।

कर्मचारियों के हित काम नहीं

इस दौरान  वेंकटचलम ने कहा कि एसबीआई प्रबंधन कर्मचारियों के हित काम नहीं कर रही है। शायद इसी लिए कर्मचारियों के लिए आवास ऋण की राशि में वृद्धि तक नहीं हो रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान समाधान निकालने के लिए एआईईबीए और एसएसबीईए की ओर से किए गए तमाम प्रयासों पर एसबीआई प्रबंधन अपने  गैरकानूनी, पक्षपातपूर्ण एवं कर्मचारी विरोधी रवैये से भारी पड़ रहा है।गौरतलब है कि  बीते 4जून को ऑल इंडिया एसबीबीजे एम्पलाइज को-ऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले देशभर में हड़ताल की हुई थी। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ी जयपुर-बीकानेर सहित देश की कई बैंकें शामिल हुई थी। जिससे बाद में इस हउ़ताल में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के जुड़ने से सभी बैंकों ने हड़ताल में जाने का फैसला लिया था

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk