ये पोर्टल खास तौर से प्रोफेशनल और टेक्निकल स्टूडेंट्स के लिए बनाया जा रहा है और ये AICTE से अप्रूव्ड भी होगा.

इस जॉब पोर्टल के डाटाबेस में प्राइवेट सेक्टर के इम्प्लायर्स के डाटा के अलावा प्रोफेशनल और टेक्निकल स्टूडेंट्स की अकेडमिक डिटेल्स होंगी.

AICTE will launch  job portal soon

स्टूडेंट्स इस पोर्टल को फ्री ऑफ कॉस्ट एक्सेस करके अपनी सीवी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कंपनीज़ में पोस्ट कर पाएंगे और स्टूडेंट्स के पास ये फैसिलिटी भी होगी की वो साइट पर लॉग इन करके उनके फील्ड के लोगो को सर्च कर सकेंगे. ये वो लोग होंगे जो कि हो सकता है आगे चल के उनके साथ काम करें.

अकसर जॉब पोर्टल्स जिन्हे दूसरी कंपनीज़ चलाती है वो उस पोर्टल को यूज़ करने के लिए कुछ ना कुछ फीस  चार्ज करती हैं, पर ये पोर्टल AICTE अप्रूव्ड इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स के लिए एकदम फ्री होगा. AICTE अपने हर स्टूडेंट को इस साइट को यूज़ करने के लिए मेल आईडी देगा. इस आईडी को यूज़ करके स्टूडेंट्स इस साइट पर लॉग इन करके अपनी सीवी पोस्ट करके अपने लिए सूटेबल जॉब सर्च कर सकेंगे.