कोयंबतूर (पीटीआई)। तमिलनाडु में आतंकी गतिविधि को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया जानकारी मिली है कि राज्य में पाकिस्तानी आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैय्यबा' के छह आतंकी तबाही मचाने के इरादे से घुस गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आतंकी संगठन के सभी सदस्यों ने श्रीलंका की तरफ से समुद्र के जरिये तमिलनाडु में घुसपैठ की और कोयंबतूर सहित अलग-अलग शहरों में चले गए। पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और पूजा स्थलों सहित कई जगहों पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

एटीएस ने पुणे से एक और आतंकी को दबोचा

राज्य में हो रही गाड़ियों की चेकिंग

पुलिस ने बताया कि खासकर तटीय जिलों में, किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पूरे कोयंबतूर जिले में कड़ी गश्त की जा रही है। शहर और सीमा क्षेत्रों में वाहन की चेकिंग तेज कर दी गई है। हालांकि, अभी तक घुसपैठियों की पहचान या राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों का कहना है कि एक व्यक्ति पाकिस्तान का है। बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा, हाफिज सईद द्वारा बनाया गया आतंकी संगठन है और इसी ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले को अंजाम दिया था।

National News inextlive from India News Desk