पालगढ़ (महाराष्ट्र) (एएनआई)। महाराष्ट्र में पालघर जिले में गुरुवार की रात तीन लोगों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मारा डाला था।इस मामले राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार पालघर वाली घटना पर जांच चल रही है। पुलिस ने रविवार को उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपराध वाले दिन 2 साधुओं, 1 ड्राइवर और पुलिस कर्मी पर हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उस समय हुई, जब गुरुवार रात तीन व्यक्ति मुंबई के कांदीवली से कार से गुजरात के सूरत जा रहे थे। ग्रामीणाें को शक था कि ये सभी लोग चाेर हैं।

101 अभियुक्तों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों का लेकर अस्पताल पहुंची जहां डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद इस मामले में 110 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें 101 अभियुक्तों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। नौ नाबालिगों को एक किशोर आश्रय गृह में भेजा गया है। पालघर के जिलाधिकारी के के शिंदे ने कहा कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने तीन लोगों पर हमला जारी रखा था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

National News inextlive from India News Desk