रैपचेज़ मुकाबले में अमित कुमार को बुलगारिया के मारिनोव राडोस्लाव के हाथों हार मिली। इस मुकाबले के बाद अमित कुमार ने बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी से बातचीत में कहा, " मेरा विरोधी विश्व चैंपियन था.हमने उसके खिलाफ रणनीति बनाई थी लेकिन वो काम नहीं आई। मैंने पूरी कोशिश की."

भारतीय कुश्ती के कोच यशवीर सिंह ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "अमित कुमार का प्रदर्शन अच्छा रहा हैं। भले ही वो ना जीत पाएं हो लेकिन एक 18 साल के युवा के लिए ये अच्छा प्रदर्शन था। खासकर इसलिए, कि ये उनका पहला ओलंपिक था। हम उम्मीद करते हैं कि उसने इस अनुभव से कुछ सीखा होगा."

अमित कुमार को रैपचेज़ के जरिए कांस्य पदक के लिए मुकाबले खेलने का मौका मिला था। इससे पहले अमित कुमार क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे थे लेकिन वो क्वार्टर फ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए।

क्वार्टर फ़ाइनल में अमित कुमार को जॉर्जिया के पहलवान के व्लादिमीर ने हराया। इसके बाद पहलवान के व्लादिमिर ने सेमीफ़ाइनल मुकाबला जीत फ़ाइनल मे जगह बनाई और अमित कुमार को रैपचेज़ में कांस्य पदक जीतने का मौका मिला है।

रैपचेज़ के नियम के तहत कुश्ती के मुकाबलों में जो दो खिलाड़ी फ़ाइनल में पहुंचते हैं उन्होंने जिन-जिन खिलाड़ियों को हराया होता हैं उन्हें कांस्य पदक जीतने के लिए मुकाबले खेलने का मौका मिलता है।

इसके अलावा 74 किलोग्राम वर्ग में नरसिंह यादव पहले ही मुकाबले में हार कर बाहर हो गए हैं। नरसिंह यादव को कनाडा के मैथ्यू ग्रैट्री ने हराया।

International News inextlive from World News Desk