एप्पल और एंड्रायड एप करेंगे रन
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के एक टॉप एक्जीक्यूटिव के मुताबिक, कंपनी बहुत जल्द अपने विंडोज 10 यूजर्स को नया टूल प्रोवाइड कराने जा रही है. जिसकी मदद से यूजर्स सभी एंड्रायड एप को एक्सेस कर सकेंगे, यही नहीं कंपनी इसमें एप्पल के एप भी शामिल करेगी. फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की यह स्ट्रेटजी का मकसद यूजर्स की संख्या बढ़ाना है. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में विंडोज का नया वर्जन Windows 10 पेश किया था. जोकि सभी डिवाइसेस (पीसी, लैपटाप, टैबलेट, स्माट्रफोन) में आसानी से रन कर सकेगा.

एप को करना होगा पोर्ट
आपको बताते चलें कि, कंपनी यूजर्स को एंड्रायड और एप्पल एप सीधे तौर पर प्रोवाइड नहीं कराएगी. इसके लिए आपकी विंडोज डिवाइस में एक टूल होगा, जिसकी मदद से एंड्रायड एप को पोर्ट करना होगा. वैसे पोर्टिंग के वक्त आप सीधे कॉपी-पेस्ट नहीं सकेंगे. इसका प्रोसेस काफी आसान है. कंपनी इसमें एक टूल उपलब्ध कराएगी. जिसके जरिए एप को पोर्ट किया जा सकेगा.

एप के मामले में विंडोज पीछे

मार्केट में इन दिनों स्मार्टफोन को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसे में मोबाइल एप की डिमांड भी काफी बढ़ी हुई है. माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज डिवाइस अभी तक एप के मामले में पीछे रह जाती है. जोकि एक बड़ा ड्राबैक भी है. विंडोज के मुकाबले एंड्रायड और एप्पल के एप काफी ज्यादा और बेहतर हैं. इस वजह से एंड्रायड स्मार्टफोन मार्केट में छाया रहता है. फिलहाल विंडोज ने इस ओर कदम तो बढ़ा दिए हैं, अब यह देखना होगा कि यूजर्स को यह कितना पसंद आएगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk