बेंगलुरु (पीटीआई)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने जानलेवा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की तुलना टेस्ट मैच की "दूसरी पारी" से की है, जहां मुकाबला काफी कड़ा होता है। कुंबले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, "अगर हमें इस कोरोना वायरस महामारी से लडऩा है, तो हमें इसमें एक साथ होने की जरूरत है। यह टेस्ट मैच की तरह है। क्रिकेट टेस्ट मैच केवल दो पारियां होती हैं, लेकिन यह और भी अधिक हो सकती हैं। इसलिए तैयारी कर लें क्योंकि पहली पारी में हमारे पास धीमी बढ़त थी अब दूसरी पारी वास्तव में कठिन होने वाली है।'

लगातार प्रयास करके हासिल करेंगे जीत

कुंबले ने आगे कहा, 'हमें इस लड़ाई को जीतना होगा, यह सिर्फ पहली पारी की बढ़त से नहीं जीता जा सकता है, हमें लगातार प्रयास करने होंगे।' बता दें इस वायरस से निपटने के लिए सरकार ने 24 मार्च से लॉकडाउन लगा रखा है। इस वायरस से अब तक 2000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं 59 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद भी किया। कुंबले ने कहा, 'मैं इस अवसर पर सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देता हूं। इसमें डॉक्टर, नर्स, परिचारक, सफाई कर्मचारी, स्वयंसेवक, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस शामिल हैं।"

गांगुली भी कर चुके टेस्ट मैच से तुलना

कुंबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली भी कोरोना संकट की तुलना टेस्ट मैच से कर चुके हैं। दादा का कहना था, यह ऐसा है मानो बल्लेबाज खतरनाक पिच पर टेस्ट मैच खेल रहा हो। गांगुली ने ये बात फीवर नेटवर्क द्वारा शुरु किए गए एक प्रोग्राम '100 Hours 100 Stars' में कही थी। दादा कहते हैं, "मौजूदा स्थिति खतरनाक विकेट पर एक टेस्ट मैच खेलने जैसी है। गेंद हरकत भी कर रही, ऐसे में बल्लेबाज के पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं। मगर बल्लेबाज को फिर भी पिच पर टिकना होगा, न सिर्फ रन बनाने होंगे बल्कि विकेट को सुरक्षित रखते हुए अंत में टेस्ट मैच जीतना है।' उन्होंने कहा, "यह बहुत मुश्किल है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इस मैच को एक साथ जीतेंगे।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk