लखनऊ (पीटीआई)। देश में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में हालात बिगड़े हैं। आज शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के कारण 8 साल के लड़के सहित अब तक करीब 11 लोगों की जान चली गई है। मेरठ जिले से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि वाराणसी में भगदड़ में एक लड़के की मौत हो गई।

प्रदर्शनकारियों की पुलिस संग भिड़ंत हुई

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को पुलिस कर्मियों द्वारा एक हिंसक भीड़ का पीछा किया गया। शुक्रवार की नमाज के बाद, राज्य में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ भिड़ंत हुई। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी। इसमें करीब छह लोग मारे गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की खबरें हैं।

इन जिलों में पुलिस के साथ झड़पें हुईं हैं

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हिंसा में 50 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राज्य के बिजनौर, संभल, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी और मेरठ में विरोध हुअा। भदोही, बहराइच, अमरोहा, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, हाथरस, बुलंदशहर, हमीरपुर और महोबा जिलों में भी पुलिस के साथ झड़पें हुईं।Anti CAA Protests Live Updates: यूपी-दिल्ली, बिहार में लोग सड़कों पर, जारी है विरोध प्रदर्शन

आज भी बंद रहेंगे प्रदेश के शिक्षण संस्थान, UPTET-2019 परीक्षा स्थगित

National News inextlive from India News Desk