कानपुर। अरुण जेटली ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। अरुण जेटली ने मोदी के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले ट्वीट किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र में अरुण जेटली ने कहा है कि वह इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अरुण जेटली का कहना है कि इसकी वजह स्वास्थ्य संबंधी कारण हैं। यहां पढ़े अरुण जेटली की वह चिट्टठी...

नई सरकार में शामिल नहीं होंगे अरुण जेटली,पीएम मोदी को लिखी ये चिट्ठी

माननीय प्रधानमंत्री जी,

आपके नेतृत्व में पिछली सरकार में 5 साल काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। इससे मुझे काफी अनुभव भी मिला है। मुझे पहली एनडीए सरकार, पार्टी संगठन और यहां तक कि विपक्ष में भी जिम्मेदारी दी गई। मैंने इससे अधिक कभी कुछ नहीं चाहा। पिछले 18 महीनों से मैं कुछ गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहा हूं। मेरे डॉक्टर भी उन सबसे मुझे निजात दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म करके जब आप केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे , तब मैंने आपसे मौखिक तौर पर कहा था कि कैंपेन के दौरान मुझे दी गई जिम्मेदारियों को खत्म करने के बाद मुझे भविष्य में जिम्मेदारियों से हटकर अपने लिए कुछ समय चाहिए। इस समय में मैं अपने इलाज और स्वास्थ्य पर ध्यान दूंगा। आपके नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए ने शानदार जीत हासिल की है। नई सरकार कल शपथ लेने जा रही है। मैं आपसे औपचारिक रूप से विनती करते हुए लिख रहा हूं कि मुझे अपने इलाज और स्वास्थ्य के लिए उचित समय चाहिए। इसलिए मैं नई सरकार में किसी भी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। इसके बाद मेरे पास काफी समय होगा, जिसमें मैं अनौपचारिक रूप से सरकार या पार्टी में सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा।

नरेंद्र मोदी दूसरी बार बनेंगे पीएम, 30 मई को शाम 7 बजे यहां लेंगे शपथ

किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण जेटली काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके अलावा उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिश्यू कैंसर भी है। अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। इतना ही नहीं वह इस साल जनवरी में वह सर्जरी के लिये अमेरिका गए थे। वह काफी समय से शारीरिक तकलीफों से जूझ रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk