नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए सिंगापुर कोविड-19 वैरिएंट वाले दावे सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट की उपस्थिति के बारे में भारतीय मीडिया की रिपोर्टों के संदर्भ में कोई सच्चाई नहीं है। इसके साथ ही यह भी कहा कि यह सिंगापुर वैरिएंट नहीं है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हाल के हफ्तों में कई कोविड-19 मामलों में B.1.617.2 वैरिएंटपाया गया है। ये वैरिएंट सबसे पहले भारत में मिला है।

मार्च 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हैं

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें बताया कि केजरीवाल जी मार्च 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हैं और सिंगापुर के साथ कोई एयर-बबल भी नहीं है। वहां फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'वंदे भारत' के तहत कुछ उड़ानें चल रही हैं। वे सभी हमारे अपने लोग हैं। हमारी इस पर लगातार नजर बनी है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र को एक 'नए सिंगापुर कोविड-19 वैरिएंट' के बारे में आगाह कर एक ट्वीट में कहा सिंगापुर में नए काेविड वैरिएंट को बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद की जाएं और बच्चों के लिए भी टीके के विकल्प पर प्राथमिकता तय की जानी चाहिए।

National News inextlive from India News Desk