कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत की। लेकिन ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब सोमवार को भारत का सामना नेपाल से होना है। कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वो सुपर-4 राउंड में पहुंचेगी। ग्रुप ए में मौजूद पाकिस्तान की टीम दो मुकाबलों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ सुपर-4 में पहुंच चुकी है। भारत और नेपाल भी ग्रुप ए में मौजूद हैं। ऐसे में सुपर-4 में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। हालांकि अगर बारिश के कारण मैच रद हो जाता है या टाई हो जाता है तो भी नेपाल बाहर हो जाएगा और भारत सुपर-4 में जगह बना लेगा।

टॉप ऑर्डर को निभानी होगी जिम्मेदारी

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया था। भारत ने 70 रन के स्कोर से पहले ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने काफी असहज नजर आ रहे थे। नेपाल जैसी कमजोर टीम के सामने ये सभी बल्लेबाज लय में लौटना चाहेंगे। क्योंकि ग्रुप चरण के बाद सुपर-4 राउंड के मुकाबले मुश्किल हो सकते हैं। मध्यक्रम में इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ हाफसेंचुरी लगाई थी। टीम मैनेजमेंट नेपाल के खिलाफ किशन के क्रम में बदलाव करते हुए उन्हें थोड़ा उपर भी भेज सकता है। हार्दिक पांड्या ने भी बेहतर खेल दिखाया था और उनका भी नेपाल के खिलाफ खेलना तय हैं।

हो सकता है बदलाव

नेपाल के सामने कुछ खिलाडिय़ों को टीम मैनेजमेंट आराम दे सकता है। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा को इस मैच में मौका मिल सकता है। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को अपनी ताकत दिखाने का मौका नहीं मिला था। लेकिन ऑलराउंडर के रोल में पिछले मैच में रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी से प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। ऐसे में अक्षर पटेल को भी मौका दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। इस मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है। अगर शमी को मौका मिलता है तो शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

प्वाइंट्स टेबल ग्रुप ए, टीम मैच जीत हार ड्रॉ प्वाइंट

पाकिस्तान 2 1 0 1 3
भारत 1 0 0 1 1
नेपाल 1 0 1 0 0

टीम स्क्वॉड - भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन

टीम स्क्वॉड - नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद।

मैच वेन्यू : पल्लेकेले स्टेडियम, कैंडी

मैच टाइम : दोपहर 3 बजे से (भारतीय समयनुसार)

कहां देखें : स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव मैच देख सकते हो। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। हॉटस्टार ऐप पर मोबाइल यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग मैच देख सकते हैं।

कैसा होगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पल्लेकल में दिन की शुरुआत हल्की बारिश से हो सकती है। सुबह 8 बजे बारिश होने की संभावना है। इसके बाद देर रात तक बूंदा-बांदी चल सकती है। दोपहर 2 बजे भारी बारिश हो सकती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk