इसकी बेस यूनिट में 500 जीबी की हार्ड डिस्क और 12जीबी एसएसडी(सॉलिड स्टेट ड्राइव-जो रिलायबल ऑल्टर्नेटिव हार्ड ड्राइव प्रोवाइड करते हैं) है जिसे टैबलेट मोड में यूज किया जा सकता है. टैबलेट की थिकनेस 4एम एम है जिसे कंपनी क्लेम कर रही है कि ये अभी तक मार्केट में अवेलेबल टैबलेट्स में सबसे स्लिम है. इसका डॉक 3एम एम का है. इन दोनों स्पेसिफिकेशंस को देखने के बाद ये पता चलता है कि ये सबसे पतला कंवर्टिबल विंडोज 8 नोटबुक है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0 और 2 x USB 3.0 ports हैं. 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ इसमें हाई डेफिनिशन फ्रंट कैमरा है. TX300 के बेस यूनिट में 3,120 एम ए एच की बैटरी और टैबले़ट मोड में 5,000एम ए एच की बैटरी मिलेगी.

कंपनी का दावा है कि इसकी डिजाइन सबको बहुत पसंद आएगी क्योंकि इसे लोगों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया हैं. असुस ट्रास्फॉर्मर बुक टी एक्स 300 विंडोज 8 प्रोफेश्नल पर काम करता है और इसका प्राइस Rs. 91,999 है.

चलिए एक बार जल्दी से देख लेते हैं कि क्या हैं Asus Transformer Book TX300 टेकनिकल स्पेसिफिकेशंस

  •     13.3-inch full-HD multi-touch
  •     1.7GHz third-generation Intel Core processor
  •     4GB RAM
  •     128GB SSD storage, 500GB hard disk
  •     5-megapixel rear camera, HD front camera
  •     1 x COMBO audio jack
  •     2 x USB 3.0 ports
  •     1 x RJ45 LAN Jack for LAN insert
  •     1 x micro HDMI
  •     1 x Docking Connector
  •     1 x mini Display Port
  •     1 x SD card reader
  •     Windows 8 Professional