प्रोसेसर और रैम है कुछ ऐसी
आसुस के इस लैपटॉप के की-फीचर्स पर गौर करें तो इसकी स्क्रीन 13.3 इंच की दी गई है, जिसपर QHD+ (3200x 1800) रेजोल्यूशन दिया गया है. इसके साथ ही एंटी-ग्लेर के साथ इन-प्लेन स्विचिंग की भी सुविधा दी गई है. लैपटॉप पर इंटेल का नया कोर-M-5Y10 प्रोसेसर दिया गया है. इसके बाद इसपर 8GB की रैम के साथ दी गई है 512GB SSD की भी सुविधा. आसुस की ओर से कहा गया है कि SATA 6Gbit/s SSD अन्य पारंपरिक हार्ड-डिस्क की तुलना में छह गुना ज्यादा तेज है. वहीं बैट्री के नाम पर भी आसुस की ओर से 10 घंटे की बैट्री लाइफ का वादा किया गया है.

बेहतरीन है डिजाइन और रंग
ZenBook UX305 के आकार की बात करें तो इसपर नए wedge शेप की डिजाइन दी गई है. वहीं ये लैपी ठोस एल्यूमीनियम बॉडी का बना हुआ है. अब बात रंगों की करें तो आसुस का ये लैपटॉप आपकी पसंद के अनुसार दो खास रंगों में आया है. पहला ओब्सीडियन स्टोन और दूसरा सिरेमिक अलॉय रंगों में. इस लैपी पर आपको फुल साइज का की-बोर्ड मिल रहा है. इसके साथ ही है लार्ज रिस्पॉन्सिव टचपैड दिया गया है, जिसे विंडोज 8.1 सॉफ्टवेयर के जरिए कंट्रोल किया जाता है.

3 USB पोर्ट की मिलेगी सुविधा  
इसपर 3 USB 3.0 पोर्ट की सुविधा दी गई है. इनमें से एक पोर्ट आसुस चार्जर+ टेक्नोलॉजी मोबाइल डिवाइस की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसी क्रम में ZenBook UX305 को अन्य मॉनीटर से कनेक्ट करने के लिए इसपर USB-to-Ethernet एडैप्टर और मिनी डिस्प्ले Port-to-VGA एडैप्टर की सुविधा दी गई है. इन सभी सुविधाओं के साथ ये Asus ZenBook UX305 की कीमत बताई गई है 49, 999 रुपये. ये लैपटॉप 15 मई से Flipkart और आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk