चंडीगढ़ (पीटीआई)। Attack on Nankana Sahib Gurdwara: सिख धार्मिक स्‍थलों का प्रबंधन करने वाली शीर्ष संस्‍था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), गुरुद्वारा ननकाना साहिब में भीड़ के हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेजेगी।

ऐतिहासिक सिख तीर्थस्थल पर भीड़ के हमले की कड़ी निंदा

ऐतिहासिक सिख तीर्थस्थल पर भीड़ के हमले की कड़ी निंदा करते हुए, एसजीपीसी प्रमुख गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की। लोंगोवाल ने शनिवार को कहा, 'हम पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं और पाकिस्तान सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और वहां रहने वाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं।'

चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को स्थिति का जायजा लेने के लिए पाकिस्‍तान भेजेंगे

उन्होंने कहा, 'हम चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए पाकिस्‍तान भेजेंगे,' उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ननकाना साहिब में सिख परिवारों से भी मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगा।' उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में राजिंदर सिंह मेहता, रूप सिंह, सुरजीत सिंह और राजिंदर सिंह शामिल होंगे। उन्होंने कहा, 'हमने गुरुद्वारा ननकाना साहिब प्रबंधन समिति के साथ बात की है ... उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य है।'

सिख समुदाय की भावनाएं गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले से आहत

एसजीपीसी प्रमुख ने कहा कि सिख समुदाय की भावनाएं गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले से आहत हैं। लोंगोवाल ने कहा कि एसजीपीसी इस मामले को संयुक्त राष्ट्र के साथ भी उठाएगी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले की निंदा की। 'हम भारत सरकार से तुरंत कदम उठाने का अनुरोध करते हैं ताकि शांति और सद्भाव बहाल हो।' कथित तौर पर एक भीड़ ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला किया जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। रिपोर्टों ने बताया कि ननकाना साहिब में सैकड़ों की संख्‍या में स्‍थानीय निवासियों ने सिख तीर्थयात्रियों पर पथराव किया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले पर चिंता जताई थी।

National News inextlive from India News Desk