- 29 फरवरी तक 32 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल

सेकेंड हैडिंग-अब बस का सहारा, ट्रेनों ने किया 'किनारा'

-कैंसिल 12 जोड़ी एसी ट्रेनों का जंक्शन पर है स्टॉपेज, पैसेंजर्स को होगी परेशानी

-कोहरा और ठंड के चलते रेलवे बोर्ड ने लिया फैसला, कई ट्रेनें दो मार्च तक रहेंगी कैंसिल

बरेली : अगर आप भी ट्रेनों से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह न्यूज आपके लिए ही है। आपको बता दें एनआर रेलवे बोर्ड ने ठंड और कोहरा की वजह से मुरादाबाद मंडल में चलने वाली 32 जोड़ी ट्रेनों को 29 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनें दो मार्च तक कैंसिल रहेंगी। जिससे सर्दियों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को ट्रेनों के शुरू होने तक प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी। हालांकि रेलवे बोर्ड ने फैसला पैसेंजर्स की सुविधा और सुरक्षा को देखते ही लिया है।

26 से चलनी थी ट्रेनें

ठंड और कोहरा के चलते रेलवे बोर्ड ने 16 दिसंबर, 2019 को भी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल की थीं। मौसम ठीक होने पर इन्हें दोबारा 26 से 31 जनवरी के बीच फिर से चलाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन मौसम ठीक न होने के कारण बोर्ड ने 32 जोड़ी ट्रेनों के कैंसिलेशन को 29 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं कई ट्रेनों के फेरों में भी कमी की गई है। रद होने वाली ट्रेनों में 12 जोड़ी ऐसी हैं, जिनके बरेली जंक्शन पर स्टापेज हैं। वहीं विभिन्न रूट की छह जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी भी की गई है।

अब बस ही सहारा

शहर से लखनऊ, दिल्ली सहित दूसरे शहरों में अप एंड डाउन करने वाले पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने ट्रेनों को रद किया है तो अब ऐसे में सिर्फ परिवहन निगम ही सहारा बचा है। हालांकि परिवहन निगम की बसों में जनरल बसों के साथ एसी बसों की सुविधा भी उपलब्ध है। जिससे ही पैसेंजर्स यात्रा कर सकते हैं। फिलहाल ट्रेनों के जब तक रेलवे बोर्ड संचालन नहीं कर देता तब तक पैसेंजर्स के लिए अब परिवहन निगम ही सहारा बचा है।

यह ट्रेनें की गई कैंसिल

-22424/23 अमृतसर गोरखपुर एक्सप्रेस- 24 फरवरी

-15033/34 हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस- 29 फरवरी

-12583/84 डबल डेकर एक्सप्रेस - 29 फरवरी

-12327/28 उपासना एक्सप्रेस- 29 फरवरी

-14524/23 हरिहर एक्सप्रेस- 29 फरवरी

-14673/74 शहीद एक्सप्रेस-29 फरवरी

-14004/03 दिल्ली मालदा एक्सप्रेस- 29 फरवरी

-12369/70 कुंभ एक्सप्रेस- 1 मार्च

-14235/36 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस - 1 मार्च

-14265/66 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस - 1 मार्च

-13151/52 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस - 2 मार्च

-14618/17 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा - 2 मार्च

इन ट्रेनों के फेरों में कमी

-13005/06 अमृतसर मेल

-15211/12 जननायक एक्सप्रेस

-13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस

-15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस

-12557/58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस

-12523/24 न्यूजलपाईगुड़ी दिल्ली एक्सप्रेस

इन रूट्स पर बढ़ी परेशानी : कोलकाता, वाराणसी, दिल्ली, लखनऊ, रक्सौल और गोरखपुर।