कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ayodhya Ram Mandir Postage Stamps: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए हैं, जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान जी, जटायु, केवटराज और माता शबरी भी शामिल हैं। बता दें कि, पीएम ने पूरे 6 डाक टिकट जारी किए हैं। वहीं इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में भगवान श्रीराम पर जारी टिकटों की एक कलेक्टिव बुक यानी एलबम भी रिलीज किया है। जो 48 पन्नों की है और इसमें 20 देशों के टिकट शामिल हैं।

ayodhya ram mandir postage stamps: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट,देखें पूरी तस्वीरें

डाक टिकटों पर पीएम मोदी का संदेश
इन टिकटों को जारी करते हुए पीएम मोदी ने एक संदेश भी दिया। पीएम का कहा कि, "नमस्कार, राम राम... आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम से जुड़ने का सौभाग्य मिला है। आज राम मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं। विश्व के अलग अलग देशों में राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी हुए हैं। उनका एल्बम भी रिलीज हुआ है। मैं सभी राम भक्तों को बधाई देता हूं। पोस्टल स्टैंप का एक काम, उन्हें लिफाफों पर लगाना, उनकी मदद से पत्र, संदेश या जरूरी कागज भेजना। लेकिन ये पोस्टल स्टैंप एक अनोखी भूमिका निभाते हैं।"

इतिहास के अंश है ये डाक टिकट
उन्होंने आगे कहा कि, "ये पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं। जब कोई डाक टिकट जारी होता है, जब इसे कोई भेजता है, तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है। ये सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है। ये इतिहास की किताबों के रूपों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा रूप भी होते हैं। इनसे युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। इन टिकट में राम मंदिर का भव्य चित्र है। पीएम मोदी ने कहा, इस काम में डाक विभाग को राम ट्रस्ट के साथ साथ संतों का भी साथ मिला है। मैं संतों को प्रणाम करता हूं।"

National News inextlive from India News Desk