इस बल्लेबाज ने रचा टेस्ट क्रिकेट मे इतिहास

पाकिस्तानी बल्लेबाज और ओपनर अजहर अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे पहले मैच की पहली इनिंग में नॉट आउट 302 रन बनाए। अजहर ऐसा करने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। अजहर ने यह कारनामा मात्र 469 गेंदो मे किया। यह पाकिस्तान का पहला डे-नाइट टेस्ट है जो पिंक बॉल से खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 579 रन बनाकर इनिंग पूरी की है। पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

गुलाबी गेंद के साथ बनी पहली टेस्‍ट सेंचुरी,कौन है ये कमाल दिखाने वाला अजहर

11 घंटे तक लगातार क्रीज पर डटा रहा यह खिलाड़ी

अजहर अली ने अपनी पारी में 23 चौके और दो छक्के की मदद से अपने तीन शतक पूरे किए। वो लागातार 11 घंटे क्रीज पर टिके रहे। अजहर पहले ऐसे पहले प्लेयर बन गए हैं जिसने डे-नाइट टेस्ट मैच की एक इंनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ट्रिपल सेन्चुरी जड़ने के बाद अजहर बहुत खुश थे। पहले तो उन्होंने अपने दर्शकों को सैल्यूट किया और पिच को चूमां। इससे पहले 1958 में हनीफ मोहम्मद ने 337 रन बनाए थे। इसके बाद इंजमाम उल हक ने श्रीलंका के खिलाफ 329 रन बनाए। इसके बाद यूनूस खान हैं जिन्होंने 313 रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk