नई दिल्ली (एएनआई)। देश भर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में अनलॉक 4 दिशानिर्देशों में गृह मंत्रालय ने यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखा है। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सितंबर महीने में इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाईंट सेवा रद रहेंगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशक कार्यालय के अनुसार (DGCA) के एक परिपत्र के अनुसार इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाईट पर लगे प्रतिबंध को 30 सितंबर रात 11:59 बजे तक के लिए और बढ़ा दिया गया है। हालांकि यह प्रतिबंध इंटरनेशनल ऑल-कार्गो संचालन और डीजीसीए द्वारा अधिकृत विशेष विमानों पर लागू नहीं होगा।


चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को अनुमति दी जा सकती
हालांकि इस दाैरान सक्षम प्राधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज हाे गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) के अनुसार सोमवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में अपनी काेविड-19 की टैली में 78,512 नए मामले जोड़े हैं। इस तरह से देश में महामारी से संक्रमितों की संख्या 36,21,246 पहुंच गई है। इसके अलावा देश में 971 नई मौतों के साथ यहां मृतकों की संख्या 64,469 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk