कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अगले महीने अप्रैल में बैंकों से जुड़ा कोई काम या फिर लॉन्‍ग वीकेंड में घूमने का प्‍लान कर रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं। दरअसल, आरबीआई ने हॉलीडे लिस्‍ट जारी कर दी है। इसके मुताअिक, अगले महीने 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि ये हॉलीडे अलग-अलग स्‍टेट और सिटी के हिसाब से है। इसमें भी सेकेंड और फोर्थ सेटरडे के अलावा संडे शामिल है।

दो बार तीन-तीन दिन के लिए बैंक बंद

उन बैंक एम्‍प्‍लाईज और गर्वमेंट एम्‍प्‍लाई के लिए राहत की बात हो सकती है जो बाहर घूमने का प्‍लान कर रहे हैं। दरअसल 14,15,16 अप्रैल और 21,22,23 अप्रैल को कंटीन्‍यूटी में हॉलीडे है। लेकिन इसके लिए भी आपको पहले लिस्‍ट चेक करनी पड़ेगी।

ये है हॉलीडे लिस्‍ट

1 अप्रैल: बैंक अकाउंट क्लोजिंग की वजह से बैंकों में अवकाश

2 अप्रैल: संडे।

4 अप्रैल: महावीर जयंती। बेंगलुरु, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, चेन्नई, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंकों का अवकाश

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती। तेलंगाना में बैंकों का अवकाश।

7 अप्रैल: गुड फ्राइडे। भोपाल, भुवनेश्वर, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, हैदराबाद, तेलंगाना, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, केरल, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

8 अप्रैल: सेकेंड सेटरडे।

9 अप्रैल: संडे।

14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती। चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, केरल, श्रीनगर में बैंकों का अवकाश।

15 अप्रैल: बोहाग बिहू। कोच्ची, अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, शिमला और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

16 अप्रैल: संडे।

18 अप्रैल: शब ए कद्र। जम्मू-श्रीनगर में बैंकों का अवकाश।

21 अप्रैल: ईद। कोच्ची, श्रीनगर, अगरतला, केरल, जम्मू में बैंकों का अवकाश।

22 अप्रैल: फोर्थ सेटरडे।

23 अप्रैल: संडे।

30 अप्रैल: संडे।

Business News inextlive from Business News Desk