हड़ताल को मजबूर

आज हो रही बैंक हंडताल को लेकर कल गुरुवार को ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने बयान दिया है। उनका कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों द्वारा अपने-अपने कर्मचारी संघों के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन किया गया है। जिसके चलते बैंक कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हुए हैं। जिसकी वजह से अब पांचों बैंकों के प्रबंधन कर्मचारी संघों के साथ लड़ाई की मुद्रा में उतर आए हैं। ऐसे में आज हड़ताल की जा रही है। अब कर्मचारी संघ प्रबंधन के साथ किसी तरह का कोई संघर्ष नहीं करना चाहते हैं। उनका कहना है कि इससे पहले  इंडियन बैंक एसोसिएशन से इसका जिक्र किया गया, लेकिन उसने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। ऐसे में मजबूर होकर हड़ताल पर जाने जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं।

व्यापक प्रभाव पड़ेगा

वहीं इस संबंध में मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) का कहना है कि पहले ही सुलह बैठकों में बैंक प्रबंधन को नई सेवा शर्त लागू करने से मना किया था, लेकिन उसने मनमानी की है। उनका कहना है कि आज की हड़ताल का जनता और बैंकों दोनों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि कल 9 जनवरी को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 10 जनवरी को रविवार है। ऐसे में 3 दिन लगातार बैंकों में काम नहीं हो सकेगा। वहीं एसबीआई का कहना है कि उसके कामकाज पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं दूसरी बैंकों का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि काम को रोज की तरह से सुचारू रूप से कर सकें।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk