11 मार्च से शुरु होगी जंग
BCCI ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2016 के उन मैदानों की घोषणा कर दी है जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 11 मार्च 2016 से 3 अप्रैल 2016 के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में भारतीय दर्शकों के बीच इस वर्ल्ड-कप को लेकर काफी उत्साह देखा गया है। वहीं BCCI भी तैयारियों में कोई कमी न रखते हुए टूर्नामेंट को अच्छे तरीके से आयोजित करना चाहता है।

कहां-कहां होंगे मैच :-

बंगलुरु : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
चेन्नई : एम चिदंबरम स्टेडियम
धर्मशाला : एचपीसीए स्टेडियम
मोहाली : पीसीए स्टेडियम
मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम
नागपुर : वीसीए स्टेडियम
नई दिल्ली : फिरोजशाह कोटला
कोलकाता : ईडन गार्डन्स

फाइनल होगा ईडन गार्डन में

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा और मुंबई कम से कम एक सेमीफाइनल मुकाबले का मेजबान बनेगा। इससे पहले भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। गौरतलब है कि इससे पहले जब भी भारत ने विश्व कप का आयोजन किया है तो वो सह-मेजबान रहा है लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि भारत आइसीसी के किसी महाआयोजन की अकेले मेजबानी करेगा।

आयोजन के लिए बनी मैनेजिंग कमेटी

BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 के आयोजन के लिए एक मैनेजिंग कमेटी भी गठित कर दी है। इस कमेटी के चेयरमैन BCCI प्रेसीडेंट जगमोहन डालमिया होंगे जबकि बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर कनवीनर होंगे। इस कमेटी के अन्य सदस्य ये होंगे- अमिताभ ठाकुर (संयुक्त सचिव), अनिरुद्ध चौधरी (कोषाध्यक्ष), जी गंगा राजू (उपाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (आइपीएल चेयरमैन), आशीष शेलार (उपाध्यक्ष, मुंबई क्रिकेट संघ) और आर्शीबाद बेहेरा (सचिव, उड़ीसा क्रिकेट संघ)।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk