नई दिल्ली (आईएएनएस)। आईसीसी ने पिछले साल 1 अगस्त से एशेज श्रृंखला के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की। इसका फाइनल मुकाबला जून 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाना है। हालांकि इस साल कोरोना संकट के चलते दुनिया भर की क्रिकेट सीरीज रद की जा चुकी हैं। इसमें टेस्ट चैंपियनशिप भी शामिल हैं। आईसीसी अब इस मुद्दे पर नजर रखे हैं क्योंकि इस चैम्पियनशिप के कार्यक्रम को फिर से तैयार करना पड़ सकता है।

फिर से तैयार करना होगा शेड्यूल

आईएएनएस के अनुसार, आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि जबकि टेस्ट चैम्पियनशिप पर महामारी के प्रभाव पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मगर ऐसे विकल्पों की खोज की जा रही है, जो पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रक्रिया को फिर से तैयार करने के लिए जरूरत पडऩे पर प्रभाव में लाए जा सकें। अधिकारी ने कहा, 'हम टूर्नामेंट से जुड़ी योजना बनाते रहेंगे लेकिन अचानक आए इस संकट के चलते कई काम प्रभावित हुए हैं। ऐसे में सभी को रिशेड्यूल करना होगा। वर्तमान में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।'

बीसीसीआई ने कहा, मिलकर करना होगा काम

मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इसे न केवल आईसीसी, बल्कि इसके सभी सदस्यों से एक व्यापक टीम के प्रयास की आवश्यकता होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस परेशान समय में सही कदम उठाया जाए। सभी बोर्ड को अपने स्वयं के आंतरिक मामलों को तो सुलझाना होगा, साथ ही आईसीसी के सदस्य के रूप में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से जुड़े टूर्नामेंट के भविष्य के बारे में सोचना होगा।

कितनी सीरीज प्रभावित

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका सीरीज स्थगित हो गई, लेकिन एफटीपी कैलेंडर को देखते हुए आगे इसे कहां और कैसे आयोजित किया जाएगा, फिलहाल कोई जगह नहीं दिखती है। यह एक ऐसी श्रंखला नहीं है जो प्रभावित होगी, बल्कि कुछ और भी है जो लाईन में हैं।" जून और जुलाई में इंग्लैंड वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की मेजबानी कर रहा है जबकि न्यूजीलैंड अगस्त में बांग्लादेश की यात्रा करेगा। वहीं नवंबर में भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk