अपने आपको स्टार मैटीरियल दिखाने के लिए जरूरत है उस ग्रेस और चार्म की जो बनावटी न लगे. यही वजह है कि पार्टी या सोशल गैदरिंग में कुछ लोग बहुत ईजिली न भूलने वाला इंपैक्ट बना लेते हैं, जबकि अपने आपको काफी कूल दिखाने की कोशिश के बाद भी कई लोगों को कुछ खास रिजल्ट नहीं मिलता. थैंकफुली पार्टी के स्टार क्राउड के साथ मिक्स होना कुछ खास मुश्किल नहीं है. सो, अब किसी पार्टी में जाने से पहले मेमोराइज कर लें ये इंट्रेस्टिंग टिप्स...

Change mindset & avoid blunders

अक्सर किसी पार्टी के लिए तैयार होते समय हमारे दिमाग में ये होता है कि हमें ऐसे देखकर लोग क्या सोचेंगे. हकीकत ये है कि लोग खुद में ही इतने बिजी होते हैं कि वे दूसरों पर ध्यान ही नहीं देते, बशर्ते आपने कोई ब्लंडर न किया हो. तो सबसे पहले अपना माइंडसेट चेंज करिए. बस, इतना याद रखें कि आप किसी गैदरिंग में एंज्वॉय करने जा रहे हैं.

Makeup for party

मेकअप करते वक्त अपने फेस का बेस्ट फीचर हाईलाइट करें. पूरे चेहरे पर डार्क मेकअप पूरी तरह अवॉयड करें. सबसे ज्यादा अपने बालों का खयाल रखें, अगर सैलून न जा पा रही हों तो भी बालों को स्मार्टली कॉम्ब करें. किसी अच्छे परफ्यूम या डियो का यूज करना न भूलें. ऐसा मेकअप अप्लाई करें जो नॉन ट्रांसफरेबल हो ताकि किसी क्रॉकरी पर कोई स्टेन न छूटे.

Choose dress in which you are comfortable

जरूरी नहीं है कि जो आप पहन रहे हैं वह एक्सपेंसिव ही हो. आप नीट ड्रेस में भी अपने आपको रॉयल दिखा सकते हैं.

ड्रेस हमेशा ओकेजन के अकॉर्डिंग चूज करें. जैसे किसी कैजुअल डिनर के लिए हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस अवॉयड करके हल्की-फुल्की मैंगो ड्रेस पहनी जा सकती है. इस गोल्डेन रूल को फॉलो करिए- No brand can make you look good. It’s you who can do that U. किसी थीम बेस्ड पार्टी के लिए उसी के अकॉर्डिंग कपड़े पहनें.

Meet and greet people

पार्टी में पहुंचते ही सबसे पहले पार्टी के होस्ट-होस्टेस से मिलिए. हां, मिलते वक्त एक्सप्रेशंस या बातों से बिल्कुल भी ये न जाहिर हो कि आपका आने का मन नहीं था. ‘फलां की वजह से आना पड़ा’ टाइप डायलॉग पूरी तरह अवॉयड करें. उन्हें ज्यादा न जानते हों तो कम से कम उनसे हैंड शेक कर सकते हैं. अगर वो हल्का सा आपकी ओर बढ़ें तो बहुत धीमे से उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके चीक्स के पास हवा में किस करिए.

वैसे ग्रीटिंग्स हमेशा पार्टी का माहौल देखते हुए शेयर किए जाने चाहिए. जनरली ट्रेडिशनल पार्टीज में हैंड शेक करने का ट्रेंड ज्यादा रहता है. हग तभी करें जब आप उन्हें अच्छे से जानते हों. ज्यादा न जानते हों तो ‘यू हैव अ लवली होम’ बातें शुरू करने के लिए अच्छा सेंटेंस हो सकता है.

Mingle with others present in party

इनीशियल ग्रीटिंग्स के बाद अपने फ्रेंड्स या उन लोगों से मिल सकते हैं जिनसे थोड़ी देर पहले इंट्रोड्यूस हुए हों. अपना ध्यान बार या रिफ्रेशमेंट स्टॉल पर ही न रखें. किसी जूस के ग्लास या प्लेन वॉटर से खुद को सोफिस्टिकेटेड दिखाने के साथ ही अपने टेस्ट को भी सेटिस्फाई कर सकते हैं.

Conversation with confidence is important

किसी से बात करते समय कांफिडेंट रहें. अच्छा इंपैक्ट छोडऩे के लिए अपने योगा रूटीन या अपने किसी इंप्रेसिव आस्पेक्ट पर बात कर सकते हैं. आपको कुछ गेस्ट अच्छे लगें तो उन्हें कॉम्प्लिमेंट दे सकते हैं. ‘नाइस टॉकिंग टु यू’ इस मामले में ऑल टाइम हिट है. उन्हें अपना बिजनेस कार्ड भी दें.

Photo opportunity

ये आपकी प्रेजेंस का सबसे बढिय़ा बाय प्रोडक्ट प्रूव हो सकता है. याद रखिए कि फोटो क्लिक की बात सुनते ही बहुत ज्यादा एक्साइटेड न दिखने लगें, बहुत ही कैजुअल वे में और अपने इंडिविजुअल एटिट्यूड में आप एक स्मार्ट फोटो क्लिक करा सकते हैं.

Eat selective in party

खाने के लिए तब तक आगे न बढ़ें जब तक खुद होस्ट आपसे न कहे. प्लेट में बहुत ही सेलेक्टेड चीजें लीजिए जिससे आपकी प्लेट ज्यादा भरी-भरी न लगे. खाना खाते समय ज्यादा बात करना अवॉयड करें और अपने साथ एक नैपकिन जरूर रखें.

Don't forget to say good-byes

पार्टी से लौटते समय होस्ट से मिलना न भूलें. उनसे यह बात जरूर कहें कि आपको उनकी पार्टी का हिस्सा बनना अच्छा लगा. हो सकता है कि उस टाइम पर होस्ट बिजी हो या अवेलेबल न हों, ऐसे केस में आप उन्हें एक एसएमएस भेज सकते हैं, या बाद में बुके भी भेजा जा सकता है.

What not to do in the party:

•उन लोगों सें ज्यादा ओवर फ्रेंडली न हों जिनसे आप बस कुछ ही देर पहले इंट्रोड्यूस हुए हों.

•कोई सोशल टॉपिक जैसे चाइल्ड लेबर या स्पिरिचुएलिटी को जितना हो सकें अवॉयड करें.

•किसी अच्छे दिखने वाले आउटफिट को ठीक से कैरी नहीं कर पा रहे हों तो उसे ना पहनें.

•फोटो खिंचवाने के लिए बहुत एक्साइटेड न हों. अगर कोई फोटोग्राफर आपको अप्रोच करे तो एक कांफिडेंट स्माइल देते हुए पोज करें.