बिग की साउथ के स्टार्स का जमीनी बिहेवियर इतना अच्छा लगा कि उन्हो΄ने उनकी तारीफ मे΄ अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिख डाली.

उन्हो΄ने लिखा, ‘मुझे आज देश के सदर्न रीजन, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरला के कुछ सबसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने की खुशनसीबी मिली है, जो न सिर्फ हमारी इतनी बड़ी इंडस्ट्री के कलीग्स रहे है΄ बल्कि सालो΄ से करीबी दोस्त भी रहे है΄.’ उन्हों ने आगे जोड़ा, ‘ाले ही उनकी फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी धरती हिला देने वाली हो, लेकिन टेम्परामेंट से वह इतने डिसिप्लिंड और हम्बल हैं कि अगर आप उनसे मिलें तो आपको उनके स्टेटस का अंदाजा ही नही΄ लगेगा.

अपने भगवान जैसे कद के बावजूद, मुझे हमेशा सदर्न स्टार्स ऐसे ही लगे है΄.’ अमिताभ, जिन्हों ने एक्टर मोहनलाल की मलयालम फिल्म कांधार में एक कैमियो किया है, को लगता है कि सदर्न फिल्म इंडस्ट्री हिन्दी इंडस्ट्री के मुकाबले ज्यादा क्रिएटिव और इनोवेटिव है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk