कानपुर। रविवार को बिग बैश लीग का एक मैच तब चर्चा में आ गया, जब बीच मैच में अंपायर अाउट की अपील पर हाथ उठाकर नाक खुजलाने लगा। पहली बार यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है मगर इस घटना के गवाह बने हजारों क्रिकेट प्रशंसक जो मैच देखने स्टेडियम आए थे। रविवार को बीबीएल में एडीलेड स्ट्राइकर्स का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स से था। रेनेगेड्स की बल्लेबाजी के अभी 16 ओवर ही हुए थे कि 17वां ओवर फेंकने एडीलेड के गेंदबाज राशिद खान आए।

अंपायर का फनी वीडियो हुआ वायरल

राशिद खान ने ओवर की तीसरी गेंद गुगली डाली, जिसे रेनेगेड्स के बल्लेबाज वेबेस्टर पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई पैड पर जाकर लगी। गेंदबाज सहित पूरी टीम ने आउट की अपील की, अंपायर भी लगभग अपील से सहमत हो गए। अंपायर ग्रेग डेविडसन ने अपील के बाद उंगली उठाई, अभी उन्होंने हाथ पूरा उठाया नहीं था कि बीच में उनका मूड बदल गया और अंपायर ने उंगली अपनी नाक में डाल ली।


राशिद ने जितवाया मैच
राशिद सहित पूरी टीम इधर विकेट का जश्न मनाने लगी। तभी पता चला कि अपांयर ने इसे नाॅटआउट करार दिया है। सभी खिलाड़ी यह देख हैरान रह गए। इस बीच खिलाड़ी भी हंसने लगे। बिग बैश लीग ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर इस घटना का पूरा वीडियो शेयर किया है। वैसे यह मुकाबला स्ट्राइकर्स के नाम रहा। एडीलेड ने यह मैच 18 रन से जीता।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk