क्कन्ञ्जहृन् ष्टढ्ढञ्जङ्घ: शिक्षक दिवस पर बिहार सरकार सूबे के 11 टीचर को राजकीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित करेगी। राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार टीचर्स को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य मौजूद रहेंगे। एजुकेशन डिपार्टमेंट की सूत्रों के अनुसार अवॉर्ड के तहत टीचर्स को 15 हजार रुपए, शॉल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

ये टीचर्स होंगे सम्मानित

प्राथमिक और मध्य विद्यालय :

रमाशंकर गिरि, प्रभारी पि्रंसिपल, राजकीयकृत आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, बेतिया, पश्चिम चंपारण।

ज्ञानव‌र्द्धन कंठ, प्रिंसिपल, राजकीय मध्य विद्यालय, भवप्रसाद, डुमरा, सीतामढ़ी।

विजेंद्र सिंह, प्रभारी प्रिंसिपल, आदर्श मध्य विद्यालय, बड़हराकोठी, पूर्णिया।

डॉ। मनोज कुमार, सहायक शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय, बिहहीमा बाजार, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर।

अरविंद कुमार, प्रिंसिपल, प्राथमिक विद्यालय कायमगंज, मखदुमपुर, जहानाबाद।

माध्यमिक और प्लस टू :

काशीनाथ त्रिपाठी, प्रभारी प्रिंसिपल बलदेव अयोध्या अंतिम प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय, बाराचकिया, पूर्वी चंपारण।

संजय मिश्र, प्रिंसिपल, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदी, रजीगंज, पूर्णिया।

नंदकिशोर सिंह, प्रिंसिपल, फिलिफ उच्च विद्यालय बरियारपुर, मुंगेर।

नीतू सिंह, सहायक शिक्षिका, राजकीयकृत बबूजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय, सुपौल।

डॉ। इला सिन्हा, प्रिंसिपल, मुखर्जी सेमिनरी विद्यालय (उच्च माध्यमिक) मुजफ्फरपुर।

आशा कुमारी, प्रिंसिपल, डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, सीवान।