- परिवहन विभाग में मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक

- कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले परिवहन अधिकारी व कर्मी किए गए सम्मानित

PATNA: परिवहन विभाग का काम संभालने के बाद मंत्री शीला कुमार ने मंगलवार को पहली बार विभागीय समीक्षा बैठक की। विश्वेश्वरैया भवन के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, सिमुलेटर स्कीम और रोड सेफ्टी से संबंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गई। विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंत्री को बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अभी तक 30 हजार लोगों को रोजगार मिल चुका है। अगले तीन महीने में 12,500 नए लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। रोड सेफ्टी के तहत सभी जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। मंत्री शीला कुमारी ने अफसरों को परिवहन विभाग से जुड़ीं जनोपयोगी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

कंपेडियम का हुआ विमोचन

समीक्षा बैठक के दौरान ही कोराना काल में बेहतर काम करने वाले जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ, ईएसआइ और अन्य विभागीय पदाधिकारियों व कíमयों को मंत्री और परिवहन सचिव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सचिव ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान फंसे लोगों को घर पहुंचाने में परिवहन कर्मियों का योगदान सराहनीय है। कार्यक्रम में परिवहन विभाग का परिपत्र संग्रह (कंपेडियम) का विमोचन किया गया। इसमें कार्यालय के महत्वपूर्ण पत्रों व निर्देशों नियमावली इत्यादि का विषयवार संकलन कर प्रकाशन किया गया है।